बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू ने पुलिस चौकी देवकर एवं आसपास ग्रामीण/सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों का किया भ्रमण। जहा सायबर प्रहरी अभियान एवं त्रिनयन एप,“सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश। साथ ही समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश।