मानिकपुर के गांव ऊंचा डीह खाट में सोई हुई रामसखी पत्नी हरि ओम गुप्ता को सर्प ने रात्रि में बाई हाथ की उंगली में काट लिया,देवर राजकुमार गुप्ता ने बताया घटना शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि 12:30 की है, घटना के बाद अपनी भाभी राम सखी को ओझा के पास लेकर पहुंचे ,जहां ओझा ने घायल के साथ रात भर झाड़ फूक की और हालात बिगड़ने पर उसे सुबह10:30बजे CHC में भर्ती करवाया गया।