थाना प्रभारी गभाना विनय कुमार के अनुसार सोमवार की रात्रि में एसआई शुभम अहलावत मय फोर्स के हाईवे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त कर रहे थे। तभी हाईवे पर दौरऊ नहर के पास बने यात्री शेड पर एक युवक संदिग्ध खड़ा दिखाई पड़ा, जो की पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम अनुज कुमार निवासी भोपाल नगलिया बताया।