देसूरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बांधों में भी पानी की आवक जारी है। सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि 15 जून से 7 सितंबर रविवार शाम 7 बजे तक देसूरी उपखंड क्षेत्र में 1260 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सादड़ी, काणा, मुठाना, घोडादाड़ा और कोट बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। देसूरी उपखंड के आस पास क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया ।