अभ्युदय युथ क्लब एकल अभियान की ओर से आदर्श विद्या मंदिर के खेल ग्राउंड में अंचल (जिला) स्तरीय एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई । बालक वर्ग कबड्डी, बालिका वर्ग कबड्डी, ऊंची कूद ,लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, योग, कुश्ती सभी खेलों में पूरे जिले से 468 बालकों ने भाग लिया।