पलेरा CM राइज स्कूल में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त टीम ने लिपिक एवं भ्रत्य को रंगे हाथों पकड़ा।जिसमें फरियादी शिक्षक अनिल खरे ने लोकायुक्त टीम से शिकायत की।जिसमें बताया गया कि लिपिक कैलाश खरे एवं भ्रत्य शंकर लाल कटारे के द्वारा फरियादी के निलंबन अवधि का वेतन निकलवाने के लिए ₹500000 की रिश्वत मांगी थी।जिसमें ₹100000 में सौदा तय हुआ था।