कांग्रेस और आदिवासी विकास परिषद ने गुरुवार को परासिया के सिद्धेश्वरी मंदिर से रैली निकाली। पीला गमछा डालकर रैली निकाली गई। आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट करने के मुद्दे को उठाया गया। राष्ट्रपति औरर राज्यपाल के नाम तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे को 5 बजे ज्ञापन सौंपा गया।रैली तहसील कार्यालय पहंुची। तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।