बलिया नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे ओक्टेनगंज पुलिस चौकी के पास लगे ठेलों और पटरी दुकानदारों को अचानक हटाना शुरू कर दिया, जिससे छोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर पालिका की इस कार्रवाई के दौरान कई ठेले जब्त भी किए गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ईओ (अधिशासी अधिकारी) और चेयरमैन वसूली के लिए यह कार्रवाई करवा रहे हैं।