कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा में आज शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें खेडली निवासी दो लोगों के शव एक खेत में मिलने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार खेडली निवासी दो लोग बिते दिन गुरुवार को दोपहर अपने घर से भीमपुरा भैस लेने के लिए गये थे जिसके बाद अपने घर नहीं लौटे आज दोनों ही म्रतको के ग्राम मोगरा में शव मिले हैं।