लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। बेहड़ा चौराहे से घर जा रहे निर्मल यादव (24) को मदारीपुर गांव के पास बाबूलाल और उसके बेटे शुभम उर्फ भीमा व लवलेश यादव ने कार से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल निर्मल को पहले बीकेटी अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।