साल में एक बार खुलने वाला कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आलोर झाटीबन की पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस वर्ष 03 सितंबर 2025 दिन बुधवार को खुलेगा। जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बैठक कर लिया गया हैं। हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए माता लिंगेश्वरी के दर्शन करने आते हैं।