जानसठ तहसील के एसडीएम जयेंद्र कुमार को शुक्रवार दोपहर 12:00 के आसपास उस समय जानकारी अधिकारियों तक पहुंची की जांचिता एसडीएम जयेंद्र कुमार को शासन के निर्देशों पर भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया है तो पूरे प्रशासनिक विभाग में ह्ड़कंप मच गया,750 बीघा सरकारी जमीन गलत तरीके से भू माफियाओं के नाम करने के मामले में एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार निलंबित किए गए।