अलीपुर थाना की पुलिस द्वारा दहेज उत्पीड़न के नामजद आरोपी को पटना के पियरपुरा थाना अंतर्गत दाडापर गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजन्म पासवान के पुत्र मिथुन कुमार से हुई है। युवक और उसके परिजन के खिलाफ दहेज उत्पिडन को लेकर बीते जुलाई माह में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोपी युवक को सोमवार दोपहर 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।