पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 20 जुलाई 2025 को वादी ने थाना पश्चिम शरीरा में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को सत्येन्द्र निवासी जजौली बहला फुसलाकर भगा ले गया था।