थानाध्यक्ष चंबा दिलबर सिंह नेगी ने सोमवार रात करीब 9:30 बजे चंबा में जानकारी देते हुए बताया कि एएसपी जे आर जोशी ने थाना चंबा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने गार्द सलामी के बाद कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, लॉकअप,अपराध रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचन कक्ष, माल खाना, भोजनालय सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया।