थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर के सिसोटार गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान चाकूबाजी में देवरिया (नगरा) निवासी अमियांत राय (24 वर्ष) पुत्र अखिलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए। अमियांत राय सिसोटार निवासी रमेश राय का भांजा बताया जा रहा है।