रफीगंज पुलिस ने शहर के राजा बीघा से 18 लीटर शराब के साथ शराब कारोबारी बदोपुर निवासी अशोक चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक बाइक को भी जब्त किया है। गुरुवार संध्या 5:00 बजे रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।