पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत की अगुवाई में किसान महापंचायत हुई। इसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए घोटाले पर गहरी नाराजगी जताई। किसानों ने आरोप लगाया कि दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत से बीमा राशि हड़प ली गई है। महापंचायत से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और किसानों को न्याय दिलाने की मांग की गई।