तिघरा में तेंदूये के द्वारा मूक पशुओं का बना रहा निशाना। वनविभाग ने मुनादीकर दी सतर्क रहने की सलाह पिपरिया सहलावन के तिघरा आदी गांवों में इन दिनों एक तेंदूये के द्वारा आंतक मचाये जाने की जानकारी ग्रामवासियों से लगातार मिल रही है जिसके द्वारा मूक पशुओं को अपना शिकार बनाये जाने से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल यही नहीं अब इस तेंदुए का डर है।