बैरिया तहसील अंतर्गत शोभा छपरा गांव में बिजली और रास्ते सड़क की समस्या को लेकर 5 दिनों तक चला क्रमिक अनशन आज मंगलवार को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। क्रमिक अनशन समाप्त करते हुए अनशनकारी शोभा छपरा गांव निवासी सुमित सिंह सोनू ने बताया कि कल बुधवार को सुबह 10 बजे से यही आमरण अनशन पर बैठूंगा।