गांव खरींडवा में लगने वाला दो दिवसीय मेला और कुश्ती-दंगल आज धूमधाम से संपन्न हो गया। दंगल की बड़ी महिला पहलवानों में हिमानी गुढ़ा ने ज्योति राजपुरा को व गौरी कंदौली ने मुस्कान अम्बाला को हराया। लोकेश गुढ़ा ने रवि गौरी पुर को हराया। माता बसंती मंदिर एवं ठाकुर द्वारा कमेटी द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से सभी पहलवानों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।