श्योपुर। शहर सहित जिले भर में बुधवार को सुबह 10 बजे श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व श्रृद्धा और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस दौरान पूरा शहर गणपति मय हो गया। सुबह से ही लोग पत्थर व मिट्टी के गणपति, पूजन सामग्री व गणेश जी को प्रिय लड्डू खरीदने में जुट गये। नगर के गणेश मंदिरों में मुकुटमणि कहे जाने वाले टोड़ी व चौपड़ गणेश मंदिरों पर पूजा हेतु सुबह से लाइन लग गई ।