ग्राम सालेहकोटा में ग्रामीण युवक श्री राम नागेश पिता संतराम उम्र 30 वर्ष जो कि अपने जानवरों को बांधकर खेत की ओर जा रहा था तभी सीताफल बगीचा के पास से निकला था एक मादा भालू सहित दो शावको के द्वारा युवक पर बुरी तरह हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे तत्काल गौरेला जिला अस्पताल लाया गया जहा प्राथमिक इलाज के बाद किया गया बिलासपुर रेफर ।