बारासगवर थाना क्षेत्र के तलिहई गांव में एक युवती से मार पीट की घटना सामने आई है। युवती का आरोप है कि मोहल्ले का निवासी एक व्यक्ति शराब के नशे में उसके घर के सामने खड़े होकर पड़ोस के लोगों को गंदी गाली दे रहा था। जिसका युवती के घर के लोगो और उसने विरोध किया तो युवती के सर पर व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, युवती को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया।