पटियाली थाना पुलिस ने ग्राम थाना गांव के निकट से सट्टे की खाईबाड़ी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाली एसएचओ लोकेश भाटी ने ग्राम थाना गांव के निकट से सट्टे की खाईबाड़ी करते अभियुक्त सुखवीर पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम ककराला थाना पटियाली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 1385 रु. की नकदी और सट्टा की पर्ची बरामद हुईं हैं।