खेलो इंडिया गेम्स के तहत कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन चल रहे हैं। केनोइंग स्पर्धा के फायनल में एमपी टीम चैंपियन रही है। इसी टीम में शामिल खंडवा की दीपिका ढीमर को सिल्वर मेडल मिला है। यह उपलब्धि महिला वर्ग में 500 मीटर के लिए आयोजित कॉम्पीटिशन में मिला है। महज 15 साल की उम्र में दीपिका जानकारी रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।