अलीराजपुर शहर मे मुस्लिम समाज के द्वारा शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस-ए-मोहम्मद निकाला गया। यह जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे के लगभग शुरू हुआ, जिसकी अगुवाई शहर काजी सैयद अफजल मियां, सईद फरीद मियां और प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, सैयद अशफाक मियां ने की।