बदनावर- महू नीमच फोरलेन बोराली में बुधवार को रात्रि 9:00 बजे जम्मू से इंदौर जा रहा एक ट्रक पलट गया बता दे ट्रक में सेवफल भरे हुए थे ट्रक पलटते ही लोग सेवफल ले जाते नजर आए वह सूचना मिलते ही बदनावर पुलिस मौके पर पहुंची व ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को मामूली चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए बदनावर के सिविल अस्पताल लाया गया है।