तहसील जलेसर के विद्युत विभाग ने बेरनी सब स्टेशन पर सोमवार को बिजली कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरण किया बिजली विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर लाईनमैनो को सुरक्षा उपकरण वितरण किया इस दौरान रेडियम जैकेट, टूलकिट, हेलमेट लाइट, अर्थ चेन, ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट, और अर्थिंग चेन जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए।