जनपद सीतापुर के नहर विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए नहर पटरी पर अवैध कब्जे तारों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें अहमदाबाद क्षेत्र के न्यामतपुर लबरहा अंतर्गत माइनर न्यामतपुर लबरहा सिरौली के 5:500 किलोमीटर पर नहर पटरी की दाएं और बाएं दोनों और कब्जा कर दुकान डाली गई। इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है अगर वह समय रहते नहीं हटाए तो प्रशासन हटाएगा।