गुरुग्राम की पार्क व्यू सोसाइटी में आज (शुक्रवार को) एक मेडिकल अटेंडेंट युवक की 14वीं मंजिल से गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसने सुसाइड किया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बरेली निवासी रवि के रूप में हुई है।