बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित जीटी रोड पर हुई सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। घटना शुक्रवार लगभग चार बजे की है। मृतक की पहचान चुन्नूलाल मांझी 67 वर्ष, पिता बिष्णु मांझी ग्राम डुमरियाटांड के रूप की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक दवा लेने घंघरी आया था। रोड़ पार करने के दौरान पिकअप वाहन जेएच 10cw0947 के चपेट में आ गया।