शिकारगंज क्षेत्र के नेवाजगंज गांव में हनुमान मंदिर में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। मंदिर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई,मंदिर के पुजारी सुरेंद्रनाथ पांडे ने बताया कि शनिवार रात सुंदरकांड के बाद वे 10 बजे घर चले गए थे। रविवार सुबह 5 बजे जब वे साफ-सफाई और आरती के लिए मंदिर आए, तो देखा कि मैट, चटाई, तिरपाल, खाट और कंबल जले हुए थे। व इलेक्ट्रॉनिक समान गायब थे।