शुक्रवार सुबह झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल डयूटी पर आए गार्ड ने देखा तो चेंबर के गेट का शीशा टूटा हुआ मिला और कांच बिखरे हुए थे।किसी अज्ञात ने पीएमओ चैंबर का शीशा तोड़ दिया। मामले की सूचना गार्ड ने पीएमओ को दी जिसके बाद पीएमओ डॉ संदीप पचार ने अस्पताल आकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।पुलीस मामले की जांच कर रही है।