जंक्शन बाजार स्थित मेडिकल स्टोर संचालक पर कई युवकों ने चिकित्सक की परामर्श पर्ची के बगैर ही प्रतिबंधित प्रीगेबालीन कैप्सूल विक्रय का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस तथा औषधि नियंत्रक मौके पर पहुंचे। स्टोर संचालक के दस्तावेज, दवा के स्टॉक आदि की जांच की। औषधि नियंत्रण अधिकारी पंकज शर्मा ने दस्तावेज वगैरह की जांच की।