शनिवार को करीब 1 बजे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने हिरणचापड़ा क्षेत्र से तेंदुए के किये रेस्क्यू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कालर्ड तेंदुआ रहवासी क्षेत्र के आसपास था जिसे रेस्क्यू किया गया है। इस तेंदुए का पहले मटकुली क्षेत्र से रेस्क्यू किया था इसके बाद इसे घने वन क्षेत्र में छोड़ा था और फिर यह बाहर आ गया था।