हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा श्मशान घाट के पास गुरुवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर एक बंद घर से अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री पकड़ी। मौके से भारी मात्रा में लेबल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर और खाली बोतलें बरामद हुईं। साथ ही रंगीन और बोतलबंद शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने सामान सीज कर जांच शुरू की है और सप्लाई नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।