लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस, एनडीए और एनए द्वितीय परीक्षा के दिन अल्मोड़ा में धारा 163 लागू करने के आदेश परगना मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा गौरी प्रभात ने दिए है। शुक्रवार को शाम करीब 05 बजे उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के विभिन्न केंद्रों में 14 सितंबर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस, एनडीए और एनए द्वितीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।