पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वन डे वन प्रॉब्लम" के तहत सण्डीला सर्किल सहित जिले भर में 10 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।दरसल एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा पीड़ित की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये "वन डे वन प्रॉब्लम" की शुरुआत की गई है।