मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले नगर में एक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया है। जहां उन्होंने मादा बाघ के मौत वाले मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 6 चौकीदार श्रमिकों को तत्काल रिहा करने , मामले में फरार चल रहे इनामी डिप्टी रेंजर और वनरक्षक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।