कजरी तीज पर विभूतिनाथ मेला क्षेत्र 3 जोन 7 सेक्टर में विभाजित हुआ है, ड्रोन कैमरे भी निगरानी करेंगे, 23 बैरियर, 14 पार्किंग स्थल, 4 वाच टावर, 3 अस्थाई चौकियां, 3 मोबाइल पार्टियाँ, दो क्विक रिस्पांस टीम समेत 18 निरीक्षक, 119 उप निरीक्षक, 335 पुलिसकर्मी, 85 महिला आरक्षी व 4 होमगार्ड दो फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। एसपी ने बीते रविवार भिनगा में जानकारी दी।