आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में आज गुरुवार दोपहर 1:00 बजे के लगभग आदिवासी विंग के आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस अर्पित कुंडलना एक दिवसीय अलीराजपुर दौरे के दौरान अमर शहीद की जन्मस्थली चंद्र शेखरआजाद नगर मे कुटिया आजाद स्मृति मंदिर पहुंचे। पदाधिकारियों ने उसका गर्म जोशी से स्वागत किया।उसके बाद अमर शहीद की कुटिया में पहुंचे।