घुघरी पुलिस थाने में डायल 112 सेवा का शुभारंभ त्वरित मदद की नई पहल आज 4 सितंबर को घुघरी पुलिस थाने में अब आपातकालीन सहायता के लिए एक नई और आधुनिक सेवा, डायल 112, का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ हो गया है। थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि यह सुविधा पुरानी डायल 100 सेवा का स्थान लेगी और लोगों को किसी भी आपात स्थिति में और भी तेजी से मदद पहुंचाएगी। शाम 5 ब