रविवार को रात 9 बजे करीब नीमच में पहलवानों द्वारा अखाड़े में जोरदार प्रैक्टिस की जा रही थी, तभी वहां पहुंचे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पहुंचे, जिन्होंने न सिर्फ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया बल्कि खुद भी अखाड़े में उतरकर लाठियां घुमाकर करतब दिखाए। विधायक को पारंपरिक अंदाज में करतब करते देख उपस्थित लोग उत्साहित हो उठे और तालियों से उनका स्वागत किया।