गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन पर लगातार शिकंजा कसते हुए कलेक्टर बी.एस. उइके के मार्गदर्शन में खनिज विभाग और पुलिस ने आज संयुक्त कार्रवाई की। शिकायत के आधार पर फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बिरोड़ा सूखा नदी इलाके में दबिश दी गई, जहाँ अवैध रेत उत्खनन में लगी SANY कंपनी की चेन मशीन (एक्सकेवेटर) को मौके पर ही जब्त कर थाना फिंगेश्वर में सुरक्षित रखा गया।