सतना। रामपुर बाघेलान विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिजहटा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ प्रभारी प्राचार्य प्रमेश सिंह की 24 जुलाई 2019 को मृत्यु के बावजूद अप्रैल 2020 तक उनके खाते में नियमित रूप से वेतन जाता रहा। जुलाई 2019 में 64,122 रुपए और अगस्त 2019 में 50,049 रुपए सहित कुल नौ माह तक शासकीय राशि का भुगतान हुआ।