हरितालिका तीज का पर्व मंगलवार को श्रीनाथ बाबा मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में महिलाओं और कन्याओं की भारी भीड़ जुटी। सुहागिनों ने निर्जल व्रत रखकर मंदिर में शाम 7 बजे भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की और अपने पति की लंबी आयु एवं वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की।