ऊना कला मंच की बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समूरकलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र के रखरखाव, आय सृजन व प्रबंधन पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने प्रभावी संचालन हेतु आउटसोर्सिंग सहित विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिए। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई, जो अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।