सरैयाहाट/स्व0 सुर्यानारायण हांसदा का फर्जी पुलिस एनकाउंटर व नगडी में रिम्स -2 निर्माण में रैयतों का खेती योग्य जमीन हड़पने के विरोध में गुरुवार 3.00पीएम भाजपाइयों ने सरैयाहाट में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रभारी में भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम पाठक ने कहा कि सुर्यानारायण हांसदा का सरकार सीबीआई जांच करायें नहीं तो आगे उग्र आंदोलन होगा।