कोछाभांवर के पास खेत में दो सांपों का डांस हुआ वायरल आपको बतादे झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर गांव में खेतों के बीच ऐसा नजारा दिखा जिसने ग्रामीणों को दंग कर दिया। घास में दो विशालकाय सांप आपस में लिपट–लिपट कर अजब–गजब डांस करते नजर आए। किसी ग्रामीण ने फिल्मी सीन जैसे इस दृश्य को देखकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर कैद कर लिया और वायरल कर दिया।